मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

31 अगस्त 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उपनिरीक्षक रोहतास की अध्यक्षता में टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

कल 30 अगस्त 2022 को टीम द्वारा आरोपी विजेंद्र वर्मा पुत्र सतपाल वासी गांव सिरसी जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित काछवा रोड बाईपास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना सेक्टर 32/33 व थाना सिविल लाइन के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। 

जिसके बाद आरोपी के कब्जे से दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अस्पताल के आसपास बिना पार्किंग के खड़ी मोटरसाइकिल को निशाना बनाता था। जिसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल की रैकी करता था और लॉक खुली मोटरसाइकिलों को डायरेक्ट करके व लॉक लगी मोटरसाइकिल में डुप्लीकेट चाबी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी करके मौका से फरार हो जाता था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement