
चंडीगढ़ : हरियाणा की भाजपा सरकार में किया जाने वाले घोटालों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को सड़क से लेकर सदन तक हंगामा किया। इससे प्रश्नकाल भी 19 मिनट तक बाधित रहा। कांग्रेस विधायक सुबह 10:15 बजे हाईकोर्ट चौक से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा के बाहर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की।
विधायकों ने हाथों में एचएसएससी भर्ती, खनन, किलोमीटर स्कीम, धान खरीद व मीटर खरीद घोटालों की तख्तियां हाथों में ली हुई थीं और इसके साथ ही बैनर भी पहने हुए थे। पुलिस ने उन्हें विधानसभा के पार्किंग गेट पर रोक दिया। विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंदर जाने की मांग की लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। विधायकों ने जोर आजमाइश कर गेट खोलने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हुए।
हुड्डा के आग्रह पर पुलिस ने काफी देर बाद आगे जाने दिया। इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक नारे लगाते हुए विधानसभा के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। तख्तियां व बैनर विधायकों ने बाहर उतारे और सदन में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने बाहर रोकने का मुद्दा उठाया। सदन में भी विपक्ष ने नारेबाजी की और इसे तानाशाही बताया और इसके साथ ही काफी देर तक वक्ता से बहस होती रही।