
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में कोरोना सेनानी चाहे वे पुलिस वाले हो चाहे वे डॉक्टर हो या अस्पताल का कोई भी स्टाफ हो सब मिल कर इस समय देश की सेवा में लगे हुए है| लेकिन इस समय ऐसे भी लोग है जिनका नाम ना लिया जाये तो बईमानी होगी जी हां हम बात कर रहे है हमारे शहर के उन सफाई करमचारियों की जो इस महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारे शहरों को साफ़ सुथरा रखने के लिए रोज़ अपने परिवार को छोड़कर घरों से निकलते है|
ऐसे में करनाल की दुर्गा कॉलोनी की गली न० 7 के लोगो ने ने इस बात को ध्यान में लाते हुए गली के सफाई कर्मचारियों के गले में माला डालकर और फूल बरसाकर उन्हें सम्मानित किया| साथ ही उनका धन्यवाद भी किया की कैसे इस महामारी में ये लोग अपने घरों से बाहर आकर हमारे शहरों और गलियों को साफ़ सुथरा रखते हैं| इस मौके पर गली के लोगो में सुखदेव शर्मा, मनोज वर्मा, नंदी शर्मा, लाल चाँद, नीरज प्रसाद, शशि बाला, जानकी कश्यप , राम भवन शाह, क्रिशन शर्मा , पारवती कश्यप , प्रेम बेदी, रवि सारसूत, अनीता , ऐंजल ( 10 साल की बच्ची ) क्रिशन , शुभाष राणा , राकेश राणा सभी एक साथ मौजूद थे|