
नई दिल्ली. आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी आम हो गया है. ज्यादातर लोग अपने खर्च को मैनेज करने के लिए क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं. इससे भुगतान करना आसान हो जाता है और लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ जाती है. कई बार लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी क्षमता से ज्यादा पेमेंट कर देते हैं और फिर टाइम पर पूरा बिल नहीं चुका पाते. इससे उन पर क्रेडिट कार्ड के कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है और उनको बिल के साथ मोटा ब्याज भी चुकाना पड़ता है.
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाने से आपको उस पर पेनल्टी और ब्याज भरना पड़ता है. वहीं इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के बिल से परेशान हैं तो हम आपको इससे बचने का तरीका बताएंगे. आइए जानते हैं आपके क्रेडिट कार्ड को कैसे मैनेज करना चाहिए.
ईएमआई कराते समय चुनें नो-कॉस्ट का ऑप्शन
क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर कुछ भी खरीदना बहुत आसान होता है. इसमें ईएमआई सीधे तरीके से ऑपरेट होता है. एक लिमिट से ऊपर के ट्रांजेक्शन को आप आसानी से ईएमआई में बदल सकते हैं. आप जब भी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उसकी ईएमआई कराते समय हमेशा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन चुनें. इस ईएमआई प्लान में आपको ब्याज देना पड़ेगा उसे चुनने से बचना चाहिए. इस प्रैक्टिस से आप बिना फालतू की चीजें खरीदने से बचेंगे और खर्च भी कम हो जाएगा.
बिल चुकाने के लिए नहीं करें ड्यू डेट का इंतजार
अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड का बिल जारी होने के बाद उसके भुगतान के लिए पैसे जुटाना शुरू करते हैं. लेकिन आपको बिल चुकाने के लिए ड्यू डेट का इंतजार नहीं करना है. महीने में आपके पास जब भी पैसे उपलब्ध हों उसी समय क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर दें. इसके बाद जब जरूरत पड़े तो फिर उसी के जरिए पेमेंट कर दें. इससे आपका बिल हमेशा टाइम पर पे होगा. वहीं प्री-पेमेंट से आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बना रहेगा.
कर्ज लेकर खर्च करने की प्रवृत्ति पर करें कंट्रोल
आप हर महीने जितना पैसा कमाते हैं, अपने खर्च को उससे हमेशा कम रखने की कोशिश करें. ब्याज और कर्ज के बोझ से बचने के लिए आपको कर्ज लेकर खर्च करने की प्रवृत्ति पर कंट्रोल करना सीखना पड़ेगा. चाहे आपके पास 2-3 क्रेडिट कार्ड हो, चाहे उनकी लिमिट लाखों में हो लेकिन जहां आपका काम पैसे बिना खर्च किए या कम पैसे में चल सकता है, वहां खर्च करने से बचें. इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के बिल पर ब्याज से निजात पा सकते हैं.