बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 14 अक्टूबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए मैच में पाकिस्तान टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारत ने 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर टारगेट को हासिल कर लिया. भारतीय टीम की मौजूदा वर्ल्ड कप में यह लगातार तीसरी जीत रही. अब भारत 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश का सामना करेगा.
बाबर आजम ने हार के बाद कही ये बात
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान ने एक समय दो विकेट पर 155 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उसकी पारी ट्रैक से उतर गई. पाकिस्तान टीम ने आखिरी आठ विकेट पर 36 रन पर खो दिए और मैच उसके हाथ से निकल गया. हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का दर्द छलक पड़ा. बाबर ने हार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर ठीकरा फोड़ा.
बाबर आजम ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की और बेहतरीन साझेदारी हुई. मैं और रिजवान ने नेचुरल क्रिकेट खेलना चाहते थे. अचानक से कोलेप्स हो गया और हम अच्छी तरह फिनिश नहीं कर पाए. जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 280-290 का टारगेट रखना चाहते थे. नई गेंद से हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. रोहित ने जिस तरह से खेला, वह काफी बेहतरीन पारी थी. हमने सिर्फ विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.‘
रोहित ने गेंदबाजों को दिया जीत का क्रेडिट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, ‘आज भी गेंदबाज ही थे जिन्होंने हमारे लिए गेम बनाया. मुझे नहीं लगता कि यह 190 की पिच थी. एक समय हम 280 की ओर देख रहे थे. जिस तरह से गेंदबाजों ने धैर्य दिखाया, वह बहुत कुछ कहता है. यह ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है. जिसे भी गेंद मिलती है वह अपना रोल निभाता है. हमारे पास 6 प्लेयर हैं जो गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं. एक कप्तान के रूप में मेरा काम वहां भी महत्वपूर्ण है.‘
रोहित ने आगे कहा, ‘हम इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि हम क्या करना चाहते हैं. मैं इस बात को लेकर दुविधा में नहीं रहना चाहता था कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा. कुल मिलाकर, अच्छा लग रहा है. मैं ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहता. यह एक लंबा टूर्नामेंट है, नौ लीग गेम, फिर सेमीफाइनल और फाइनल. बस संतुलन बनाकर आगे बढ़ना है. कोई भी विपक्षी टीम आपको हर सकती हैं. हमें उस विशेष दिन पर अच्छा करना होगा. अतीत और भविष्य कोई मायने नहीं रखता.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. भारतीय टीम ने 117 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 53 रनों की पारी खेली.