दर्दनाक! यमुना नगर में रावण दहन के दौरान जलता हुआ पुतला लोगों पर गिरा, पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा. हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान रावण का जलता हुआ पुतला लोगों पर गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में रावण वध के दौरान लकड़ी निकालने की वजह से जलता हुआ पुतला वहां बैठे लोगों के ऊपर गिर गया, जिससे 7 लोग पुतले के नीचे दब गए. इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गयी. घटना में 7 लोगों के घायल होने की खबर है.

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों को सिर में चोट लगी है वहीं दो लोगों के कपड़े जल गए हैं. घायल लोगों को एंबुलेंस में पहुंचाया गया. वहीं पुतला गिरने की वजह से मौके पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जाता है कि पुतला गिरने के बाद भी उसमें से लकड़ी निकालने के लिए लोग दौड़ते रहे.

इस दौरान थाना शहर प्रभारी कमलजीत ने अन्य पुलिस जवानों के साथ मिलकर लोगों को मौके से हटाया. बता दें, पुतले के नीचे दबने से सरोजनी कॉलोनी सुरेंद्र कुमार, पुराना हमीदा का विक्रम, बैंक कॉलोनी राकेश, बाड़ी माजरा के मोहित, दीपक घायल हो गए हैं. सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया

Advertisement