दर्दनाक! पुलिया से नीचे गिरी हरियाणा रोडवेज, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, हादसे में 2 की मौत, 40 घायल

रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा के रेवाड़ी डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुलिया से 20 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए। इनमें 14 यात्री एडमिट है जिनमे से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर छुट्‌टी दे दी गई है। हादसा राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ इलाके का है।

मंगलवार दोपहर 2 बजे हरियाणा रोडवेज की बस रेवाड़ी से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। बहरोड़ और कोटपुतली के बीच सोतानाला पुलिया के पास बस अनियंत्रित हुई और पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कोटपूतली के उपर कोठी निवासी फूलादेवी (65 ) और कोटपूतली के गांव नारेडा निवासी रतन सिंह (55) की मौत हो गई। घायलों को बहरोड़ के कैलाश एवं कोटपूतली के बीडीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुलिया पर किसी तरह की रेलिंग और बैरिकेड नहीं है। बस स्पीड में थी और बारिश भी हो रही थी। इस दौरान बस ड्राइवर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। तभी हादसा हो गया। नीमराना के गांव पीपली निवासी घनश्याम सिंह राजपूत होमगार्ड का जवान है। वह अपने बच्चों को कोटपूतली छोड़कर बस में नीमराना जा रहा था। जैसे ही उसने हादसा देखा तो बस को रुकवाकर नीचे उतरा और भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम, बहरोड़ पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी। वह अकेले ही बस में फंसी हुई सवारियों का रेस्क्यू करने में जुट गया। कुछ देर बाद पुलिस एवं एम्बुलेंस भी पहुंच गई थी।

फूलादेवी के साथ उनका 10 साल का पोता राम विलास भी था। वह अपने पोते को झाड़ा दिलाने के लिए हिसार गई थी। हिसार से वह कोटपूतली आ रही थी। घर पहुंचने से पहले ही इस हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद बहरोड़ डीएसपी आनन्द राव, थानाधिकारी वीरेन्द्र पाल सिंह, कोटपूतली के पनियाला थानाधिकारी हितेश शर्मा मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों और राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचाया। एसडीएम सचिन यादव भी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

ये हुए हैं घायल

कन्हैया लाल, उम्र 31 साल, निवासी गुलाब बाड़ी, अलवर गेट, अजमेर

रामविलास उर्फ रोहित, उम्र 10 साल, निवासी कोटपूतली (जयपुर ग्रामीण)

पप्पू, उम्र 50 साल, निवासी कोटपूतली (जयपुर ग्रामीण)

गीता देवी, उम्र 45 साल, निवासी कोटपूतली (जयपुर ग्रामीण)

पुष्पा देवी, उम्र 40 साल, निवासी कोटपूतली (जयपुर ग्रामीण)

ख्यालीराम, उम्र 55 साल, निवासी कोटपूतली (जयपुर ग्रामीण)

महिंद्र, उम्र 40 साल, निवासी ढिकवाड़ मांढण (अलवर)

टीना, उम्र 25 साल, निवासी कोसली रेवाड़ी (हरियाणा)

शीला कुमारी, उम्र 55 साल, निवासी कोटकासिम (अलवर)

महेंद्र कुमार, उम्र 36 साल, निवासी आंतेला विराटनगर (जयपुर ग्रामीण)

सुनील कुमार, उम्र 29 साल, निवासी भाकरी प्रागपुरा (जयपुर ग्रामीण)

अन्नपूर्णा, उम्र 55 साल, निवासी कोसली रेवाड़ी (हरियाणा)

धनराज, उम्र 3 माह, निवासी कोसली रेवाड़ी (हरियाणा)

कृष्ण कुमार, उम्र 36 साल, निवासी मांचल (अलवर

Advertisement