
हरियाणा में सोनीपत के मुरथल कॉलेज के ग्राउंड में घास काटते समय बच्चा रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। कर्मचारी ने मशीन पर वजन डालने के लिए बच्चे को ऊपर बैठाया हुआ था। बच्चे की पहचान कन्हैया (8) के रूप में हुई है। सूचना पाकर बच्चे के परिजन मौके पर गए और हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लाेगाें ने कर्मचारी की बाइक में भी आग लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव मुरथल में ताऊ देवीलाल महिला राजकीय महाविद्यालय के ग्राउंड में कर्मचारी रणवीर रोटावेटर से घास काट रहा था। ग्राउंड सूखा होने की वजह से उसने पास में ही खेल रहे कन्हैया को रोटावेटर के ऊपर बैठा लिया। उसी दौरान झटका लगने से कन्हैया चपेट में आ गया और उसके टुकड़े हो गए। बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद रणवीर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया।
पास के बच्चों ने इसकी सूचना कन्हैया के घर वालों को दी। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और वहां चीख पुकार मच गई। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने रणवीर की बाइक को आग के हवाले कर दिया और NH-44 पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाकर जाम खुलवाया। काफी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर डटे हुए हैं।
मुरथल थाना प्रभारी रवि ने बताया कि सूचना पाकर वे मौके पर पहुंच गए थे। ट्रैक्टर चालक हादसे को अंजाम देकर फरार हो गया। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आरोपी की धर पकड़ के लिए टीम छापेमारी कर रही है।