
करनाल की यमुना नहर में एक महिला ने अपने 2 बच्चो के साथ छलांग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को करनाल में घोघड़ीपुर के पास नहर में एक महिला ने अपने दो बच्चों को नहर में फेंककर खुद भी छलांग लगा दी । मौके पर नहर के आसपास घूम रहे युवकों ने महिला को बच्चों के साथ नहर में छलांग लगाते देखा तो उन्होंने भी महिला व बच्चों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। मिली जानकारी अनुसार सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन काफी देर इन्तजार के बाद भी पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो करनाल में आईबीएन 24 न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार आकर्षण उप्पल जोकि अपनी टीम के साथ मौके पर कवरेज करने पहुंचे थे ने घायल महिला और उसके दोनों बच्चो को अपनी गाड़ी में डालकर करनाल के सिग्नस अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुँचने से पहले पत्रकार आकर्षण उप्पल द्वारा अस्पताल प्रबन्धन को पहले ही सूचना दे दी गई थी जिस वजह से पहले से ही अस्पताल की टीम तैयार थी और तुरंत बच्चो और उनकी मां का इलाज शुरू कर दिया गया।
सिग्नस अस्पताल के जीएम डाक्टर आदित्य झा ने बताया कि अगर महिला को लाने में 3-4 मिनट की देरी हो जाति तो उसे बचाना नामुमकिन हो सकता था। वहीं महिला का इलाज कर रहे डाक्टर आबिद भट्ट के अनुसार नहर में छलांग लगाने की वजह से महिला व दोनों बच्चों को कुछ चोटें भी आई है और महिला फिलहाल वेंटीलेटर पर है। मिली जानकारी अनुसार ख़ुदकुशी की कोशिश करने वाली महिला का नाम शिवानी (28 वर्ष), लड़की का नाम पारूल (7 वर्ष) और लड़के का नाम काकू (5 वर्ष) बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक महिला की हालत काफी गम्भीर बनी हुई थी और उसका इलाज जारी था। घटना की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोग बोले काफी देर से महिला नहर किनारे खड़ी रही फिर एक दम लगा दी छलांग :
ख़ुदकुशी की कोशिश करने वाली महिला व बच्चों को नहर से सुरक्षित बाहर निकालने वाले युवकों के मुताबिक, महिला अपने दो बच्चों के साथ नहर पर धूप में खड़ी थी। शक के आधार पर आस पास के लोगो द्वारा उक्त महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है और वह उसी के इंतजार में है। युवक राकेश ने बताया है कि जैसे ही वह पैदल-पैदल नहर की पटरी पर आया तो महिला ने पहले अपने बड़े बच्चें को नहर में फेंका, फिर छोटे बच्चें को नहर में फैंककर खुद भी नहर में छलांग कूद गई। युवक ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाते हुए महिला व बच्चों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। इसके साथ ही एक अन्य युवक व रास्ते से जा रहा कबाड़ी भी बच्चों व महिला को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जब काफी देर तक एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो खबर को कवर करने वाले पत्रकार आकर्षण उप्पल ने ख़ुदकुशी की कोशिश करने वाली उक्त महिला और उसके दोनों बच्चो अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया।
करनाल के चांद सराय इलाके की रहने वाली है महिला, शादी सोनीपत के गोहाना में हुई है :
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि शिवानी ने जिस बड़े बच्चें को नहर में फेंका था, वह लड़की थी जिसका नाम पारुल है और दुसरे बच्चे का नाम काकू है। किसी कमलदीप स्कूल में दोनों बच्चे पढ़ते है। चांद सराय करनाल की रहने वाली है और इसकी शादी गोहना में हो रखी है। महिला व बच्चों को बचाने वाले युवक ने बताया है कि जब तीनों को बाहर निकाला गया तो उनसे कूदने का कारण पूछा गया। मौके पर मौजूद बच्चो ने बताया कि उनके पापा उनकी मां और बच्चों को बुरी तरह से पीटते है। जिसकी वजह से वे नहर में कूदे है।