
युवा कांग्रेस के हल्काध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों को बांटी चाय और ब्रैड
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल, 5 अप्रैल। कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बाद लॉकडाऊन में गरीबी का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। युवा कांग्रेस के हल्काध्यक्ष अमित बराना ने अलसुबह के समय प्रवासी मजदूरों को चाय और ब्रैड वितरित किए। उन्होंने कहा कि जो लोग गरीब एवं जरूरतमंद हैं, युवा कांग्रेस की ओर से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की प्रेरणा लेकर उन लोगों की मदद की जा रही है। इससे पहले प्रवासी मजदूरों को कई दिनों से खाना भी वितरित किया जा रहा है, लेकिन अब प्रवासी मजदूरों की ही मांग पर उन्हें चाय और ब्रैड भी वितरित किए गए, ताकि कोई भी प्रवासी मजदूर इस कोरोना संक्रमण जैसे संकट में भूखा न रह सके। युवा कांग्रेस के हल्का अध्यक्ष अमित बराना की टीम ने जरूरतमंद लोगों को भोजन भी वितरित किया। इस अवसर पर राजीव बुटाना, सुमित बुटाना, रूबल बराना, मोनू बराना समेत कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।