जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट-फ्लैट खरीदने का मौका, इस सरकारी स्कीम में हजारों आवेदन, जानिए कीमत व बुकिंग डिटेल

नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बेहतरीन अवसर आपका इंतजार कर रहा है. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2 आवासीय योजनाएं शुरू की हैं. इनमें फ्लैट और प्लॉट दोनों शामिल हैं.

YEIDA की फ्लैट स्कीम में 468 फ्लैट उपलब्ध हैं, जबकि प्लॉट स्कीम में 1,184 प्लॉट हैं. इन प्लॉट की साइज 120 से 2,000 स्क्वेयर मीटर तक है. खास बात है कि 919 प्लॉट जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं बाकी किसानों व अन्य कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं.

किन साइजों में प्लॉट उपलब्ध

यमुना अथॉरिटी ने यह रेजिडेंशियल प्‍लॉट स्‍कीम 7 अगस्‍त को लॉन्‍च की थी, जिसके बाद से कई लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है. ये सभी प्‍लॉट सेक्टर 16, 17 और 20 में स्थित हैं. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की प्लॉट स्कीम में सभी साइजों में जमीन उपलब्ध है. इनमें 120 स्क्वेयर मीटर, 162 स्क्वायर मीटर, 200 स्क्वायर मीटर, 300 स्क्वायर मीटर से लेकर 1000 स्क्वायर मीटर और 2000 स्क्वायर मीटर तक के प्लॉट शामिल हैं. हालांकि, बड़े प्लॉट की संख्या कम है.

स्कीम डॉक्युमेंट के अनुसार, 1000 स्क्वेयर मीटर साइज कैटेगरी में सिर्फ 13 प्लॉट ही उपलब्ध हैं, जबकि 2000 स्क्वेयर मीटर साइज कैटेगरी में 19 प्लॉट ऑफर किए जा रहे हैं. बता दें कि इन 1184 प्लॉट में से 206 प्लॉट किसानों के लिए और 59 उद्यमियों के लिए रिजर्व है.

क्या है कीमत और लकी ड्रॉ की तारीख

YEIDA द्वारा ऑफर किए जा रहे इन प्लॉट की कीमत 24,600 से 24, 800 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी. जहां, 200 मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले प्लॉट का रेट 24,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर और 200 मीटर से कम क्षेत्रफल वाले प्लॉट की कीमत 24,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है.

इस स्कीम में आवेदन करते समय आवेदक को प्लॉट की कुल कीमत का 10 फीसदी जमा कराना होगा. इन प्लॉट का आवंटन 18 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा. यदि इस ड्रॉ में आवेदनकर्ता नाम आ जाता है तो बाकी बचे पैसे बाद में जमा करने होंगे.

स्कीम को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

YEIDA के एक अधिकारी ने बताया, “आवासीय भूखंड योजना को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 10 अगस्त तक 17,888 लोगों ने पंजीकरण कराया है और 6,022 आवेदन पत्र बेचे गए हैं. इनमें से 3,000 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा कर दिए हैं, और 819 लोगों ने (प्लॉट बुक करने के लिए) बयाना राशि जमा कर दी है.

इसके अलावा, YEIDA की सेक्टर 22D में चल रही 2BHK फ्लैट स्कीम को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रेडी-टू-मूव 2 BHK फ्लैट्स की 468 यूनिट के लिए अब तक 3,000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इनमें से 600 से ज्यादा एप्लिकेंट ने पहले ही सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कर दिया है. शुरुआत में इन फ्लैट का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाना था, लेकिन डिमांड ज्यादा होने की वजह से यमुना प्राधिकरण ने अब लकी ड्रा निकालने का ऑप्शन चुना है.

कैसे करें आवेदन

अगर आप YEIDA की इन स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो www.yammunaexpresswayauthority.com पर विजिट करें. यहां पर एप्लीकेशन फॉर्म और ब्रोशर उपलब्ध है. याद रखें आप 1 सितंबर (Yeida Plot Scheme 2023 Last Date) तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement