हर इंसान की चाहत होती है कि उसका स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे। खासतौर पर कोरोना काल के बाद लोग अपनी सेहत पर सबसे ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। इलाज के नाम पर अस्पतालों में मरीजों से मोटी-मोटी रकम वसूली जाती है। लेकिन हरियाणा के पंचकूला में एक ऐसा प्राइवेट अस्पताल (Haryana Private Hospital) है जहां मात्र 11 रुपए में मरीजों का इलाज होता है।
11 रुपए में पर्ची कटती है और एक दिन की दवा भी मात्र 11 रुपए में मिलती है (Haryana Private Hospital)
पंचकूला में सेक्टर-14 में श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर जन सेवा के लिए इस अस्पताल को चलाया जा रहा है। कोरोना काल में ये जन सेवा कार्य शुरु किया गया था जो आज भी हजारों लोगों का इलाज कर रहा है। अत्याधुनिक सेवाओं से सम्पन्न इस अस्पताल में 11 रुपए में पर्ची कटती है और एक दिन की दवा भी मात्र 11 रुपए में ही दी जाती है। इस अस्पताल में हर दिन सैकेड़ों लोग इलाज कराने के लिए आते हैं।
एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथेरेपी समेत कई तरह के इलाज बेहद कम रुपए में मिलते
श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरुआत मात्र 11 लोगों के द्वारा की गई थी। कोरोना काल के दौर में लोगों की मदद करने के लिए इस चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरुआत की गई थी। आज यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथेरेपी समेत कई तरह के इलाज बेहद कम रुपए में मिल जाते हैं। अस्पताल में मौजूद तमाम डॉक्टर एमबीबीएस, एमडी स्तर के हैं।
मेंबर बाबा खाटू श्याम जी के परम भक्त हैं और भगवान खाटू श्याम का दिन एकादशी को माना गया है। शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्याम बाबा का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है और इस दिन विशेष उत्सव होता है। 11 अंक को शुभ मानते हुए मरीजों से 11 रुपए लिए जाते हैं। दूसरे राज्यों के लोग भी इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं।