अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

11 अक्टूबर 2022 करनाल,   जिला पुलिस करनाल की सीआईए की टीम द्वारा एक आरोपी को एक अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में  हेड कांस्टेबल रोहित सीआईए वन करनाल की अध्यक्षता में टीम कल दिनांक 10 अक्टूबर को शाम के समय अपराध रोकथाम हेतु मेरठ चौक करनाल पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि रोबिन वासी गांव फूंसगढ के पास अवैध हथियार है और इस समय वह अपने किसी साथी के इंतजार में सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट पर एसएस फार्म के नजदीक खड़ा है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। मौके से रोबिन पुत्र हरेंद्र वासी नजदीक सरकारी स्कूल फूंसगढ थाना सेक्टर 32/33 करनाल को काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल 32 बोर व एक मैगजीन में से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32/33 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश हेड कांस्टेबल बलवान सीआईए वन को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त हथियार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से करीब एक वर्ष पहले पचास हजार रुपये में एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जां में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर व थाना सेक्टर 32/33 में लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी देने, आर्म्स एक्ट व फिरौती मांगने गए चार मामले दर्ज है। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और यह मामले फिलहाल विचाराधीन न्यायालय हैं। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement