अवैध देसी पिस्तौल सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

8 सितंबर 2022 करनाल,   जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 7 सितंबर को शाम के समय एएसआई संतराम डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु नजदीक बलडी बाईपास करनाल पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति जिसका नाम शिमल कुमार वासी नीलोखेड़ी है, जिसके पास अवैध असला है और वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मयूर ढाबा पेट्रोल पंप से पहले खड़ा है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गई। जो मौके से प्राप्त सूचना के अनुसार एक व्यक्ति को काबू किया गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम शिमल कुमार उर्फ नवीन पुत्र अनंतराम वासी मकान नंबर 72 टैंक एरिया नीलोखेड़ी जिला करनाल बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश हेड कांस्टेबल गुरपाल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि वह हथियार रखने का शौकीन है और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह उपरोक्त हथियार को करीब चार-पांच साल पहले मुजफ्फरनगर के रहने वाले अपने एक दोस्त से खरीद कर लाया था।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ जिला करनाल के थाना बुटाना में फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है। इस मामले में भी आरोपी अभी फरार चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व फिरोती मांगने वाले मामले में भी आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement