पुलिस कप्तान के आदेश पर करनाल की यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान !

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) 22/1/2020 को पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा प्रबंधक थाना हाईवे निरीक्षक नरेन्द्र कुमार को आदेश दिए गए कि धुंध के मौसम में दर्षयता काफी कम हो जाती है और ऐसे में पुलिस की जिम्मेवारीयां बढ़ जाती है। कुछ लोग इस मौसम में भी सड़क पर चलते समय लापरवाही बरतते हैं और उनकी लापरवाही का नतीजा दूसरों को भूगतना पड़ता है, कई बार तो नतीजा इतना दर्दनाक होता है, जिसका खामीयाजा एक परिवार को पूरी उम्र चुकाना पड़ता है। उन्होंनें कहा कि धुंध के इस मौसम में बहुत से हैवी वाहनों के चालक अपने वाहनों को ऐसे ही सड़क के साथ खड़ा कर देते हैं व उनके पिछे रिफलैक्टर टेप वगैरा भी नहीं लगी होती। जिससे पिछे से तेज गति से आ रहे छोटे वाहन उस बड़े वाहन को देख नहीं पाते और जब तक उन्हें वह वाहन दिखाई देता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। सड़क पर चलते समय भी ऐसे वाहनों का पिछे आ रहे वाहनों को पता नहीं चल पाता जिनके पिछे रिफलैक्टर टेप न लगी हो और वाहन चालकों का ऐसा करना स्वयं हादसों को न्यौता देना है। इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए व ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश श्री भौरिया द्वारा दिए गए।

 आदेशों की पालना करते हुए प्रबंधक थाना हाईवे द्वारा अपनी टीम के साथ जी.टी. रोड़ करनाल पर गांव समानाबाहु के पास से इस अभियान की शुरूआत की गई और जिन वाहनों के पिछे चमकीली पटृटी नहीं लगी हुई थी उन 22 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे व मौके पर ही उनके पिछे रिफलैक्टर टेप/ चमकीली पटृटी लगाई गई। प्रबंधक थाना हाईवे ने बताया कि यह वाहन चालकों की भी जिम्मेवारी है कि वे अपने वाहनों के पिछे चमकीली पटृटी लगाएं। ऐसा न करने पर मोटर वाहन अधिनियम में इसके लिए आर्थिक दंड का परावधान है, जिसके तहत आज हमने एस.पी. साहब के आदेश पर यह अभियान चलाया व 22 वाहन चालकों के चालान किए व उनके वाहन पर चमकीली पटृटी भी लगाई। उन्होंनें कहा कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा !

Advertisement