पुरानी गाड़ियों के मिलेंगे जबरदस्त दाम, बस करना होगा यह काम, होंडा-मारुति की स्कीम

भारत सरकार की ओर से देश में 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में अगर आपके पास कोई पुरानी गाड़ी है तो आपको उसके बदले अच्छे पैसे मिल सकते हैं। भारत सरकार की ओर से स्क्रैप पॉलिसी लाई गई है जिसके तहत इन गाड़ियों को नष्ट करने के लिए स्क्रेपिंग सेंटर भी खोले गए हैं। सरकार की इस नई नीति को देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति और होंडा का साथ मिला है।

होंडा कार्स इंडिया ने वाहन स्क्रैपिंग के लिए मारुति सुजुकी टोयोत्सु के साथ करार किया है। इस पहल से होंडा अपने ग्राहकों को उनके एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स (ईएलवी) को खत्म करने के लिए एंड-टू-एंड समाधान की पेशकश कर सकेगी।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को उनके ELV (ऐसे वाहन जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है) के लिए उचित दाम पाने में मदद करेगी। कंपनी डीलरों के जरिये रजिस्ट्रेशन खत्म करने और प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। वाहन स्क्रैप करवाने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे बाद में इन गाड़ियों को खरीदने पर फीसदी की छूट दी जाएगी। सेवा दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शुरू होगा। भविष्य में MSTI द्वारा नए स्क्रैपेज केंद्रों को जोड़ने के साथ कवरेज क्षेत्र का विस्तार होगा।

होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “भारत सरकार की व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने, सुरक्षा में सुधार करने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए पुराने वाहनों को कबाड़ करने और उनका पंजीकरण रद्द करने की शर्त रखती है।उन्होंने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को डीलरों के माध्यम से उनकी पुरानी कारों को व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्क्रैप करने के लिए वन-स्टॉप समाधान की पेशकश करेगी।

MSTI मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक मसरू आकिशी ने कहा कि कंपनी पर्यावरण के अनुकूल ईएलवी विखंडन सेवाएं प्रदान करके भारत के पर्यावरण के सुधार में योगदान देना जारी रखेगी। बता दें कि मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया (एमएसटीआई) एक सरकार द्वारा अनुमोदित ईएलवी स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग कंपनी है, जो देश में स्क्रैप और रीसाइक्लिंग केंद्र स्थापित कर रही है।

Advertisement