OICL AO Recruitment 2024: एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, 21 मार्च से करें आवेदन.

OICL AO Recruitment

OICL AO Recruitment

OICL AO Recruitment : आवेदकों को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले नोटिस को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसमें बताए गए नियमों और शर्तों को पढ़ने के बाद ही कार्य करना चाहिए। पात्रता नियमों को पूरा न करने वाले कैंडिडेट्स का फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाते हैं.

OICL AO Recruitment

OICL AO Recruitment : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने प्रशासन निदेशक के पद के लिए पदों की घोषणा की है। कुल 100 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OICL की आधिकारिक वेबसाइट: https://orientalinsurance.org.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल, 2024 है।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 21 मार्च, 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल, 2024

OICL AO Recruitment : जारी हुए शार्ट नोटिस के मुताबिक कुल 100 रिक्तियों में से 13 रिक्तियां एससी वर्ग से और 7 रिक्तियां एसटी वर्ग से भरी जाएंगी. वहीं, “अनारक्षित” श्रेणी में 45 रिक्तियां और “ईडब्ल्यूएस” श्रेणी में 9 रिक्तियां भरी जाएंगी। ये नियुक्तियां अकाउंट्स, Actuarial और इंजीनियरिंग विभाग में की जाएगी।

ये भी पढ़े 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, जिसे महाशिवरात्रि के पवित्र दिन पर घोषित किया गया.

ये भी पढ़े 7 दिन के लिए करनाल में Free चलेगी इलेक्ट्रिक बस, MP संजय भाटिया बोले बसें करनाल की जनता को समर्पित

Advertisement