
हिसार :- राेडवेज अधिकारियाें की लापरवाही की वजह से हिसार डिपाे की 21 बसें राेडवेज वर्कशाॅप में खड़ी हाे चुकी है. ये बसें रूटाें पर नहीं दाैड़ेंगी क्योंकि इन बसों का Insurance समाप्त हो चुका है. अगर ये बसें साेमवार से रूटाें पर नहीं आती है ताे दिल्ली, चंडीगढ़, यमुनानगर सहित हांसी, बरवाला, आदमपुर, नारनाैंद सहित हर लंबे और Local रूटाें पर औसतन 4 से 5 फेरियां कम हो जायेगी. एक दिन में रोडवेज बसें दिल्ली रूट पर 15, चंडीगढ़ रूट पर 13, यमुनानगर रूट पर 8, पाैंटासाहिब रूट पर 10 से ज्यादा फेरियां लगाती हैं.
डिपो को प्रतिदिन 4 लाख की हाे सकती है हानि
मगर 21 बसें बंद हाेने के कारण दिल्ली रूट पर 11, चंडीगढ़ रूट 9, यमुनानगर की 3, पाैंटासाहिब की 3 फेरियां घटेगी. इसी तरह लाेकल रूटाें में हांसी रूट पर 5, बरवाला रूट पर 8, आदमपुर रूट पर 3, नारनाैंद रूट पर 6 सहित अन्य लाेकल रूटाें पर फेरियों में कमी होगी. इसका प्रभाव लगभग 7 से 8 हजार यात्रियों पर पड़ेगा. विशेष बात यह है कि इन यात्रियाें में लगभग 4 हजार विद्यार्थी है. जाे बस पास हाेने के बावजूद भी प्राइवेट वाहनाें में सफर कर जेबें ढीली करेंगे. हिसार डिपाे की एक दिन की Average Income लगभग करीब 20 लाख रुपये है. यदि एक दिन में 21 राेडवेज बसें बंद हाेती हैं ताे करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है.
इंश्याेरेंस न हुआ ताे 8 दिन बाद 9 और बसें होंगी बंद
9 और बसाें की Insurance Process पूर्ण नहीं हाे पाई ताे 20 सितंबर को ये बसें भी वर्कशाॅप में खड़ी हाे जाएंगी. हिसार व हांसी मिलाकर कुल 30 राेडवेज बसें Workshop में धूल फांकती दिखेंगीं. यदि ये बसें रूटाें पर नहीं दाैड़ती हैं ताे राेज 15 हजार से अधिक यात्रियाें काे परेशानी होगी. बता दें कि हिसार डिपाे में राेज 50 हजार से ज्यादा यात्री लंबे व Local रूटाें पर सफर करते हैं.
अफसर बाेले- पहले चरण में 10 स्पेयर बसें दाैड़ाई जाएंगी
हिसार डिपाे के अधिकारी ने बताया कि 21 बसें बंद हाेने के कारण साेमवार से 10 स्पेयर राेडवेज बसाें का प्रयोग किया जाएगा. जिन्हें दिल्ली, चंडीगढ़, यमुनानगर, पाैंटासाहिब और लाेकल रूट पर हांसी, बरवाला, आदमपुर नारनाैंद रूट पर चलाया जाएगा. Option के रूप में पहले 10 स्पेयर बसाें काे तैयार रखने के Order दिए हैं, ताकि जिन रूटाें पर फेरियां घटेंगी, वहां उन रूटाें पर स्पेयर बसें भेजी जाए. विकल्प नंबर-2 पर पिंक Mini बसें तैयार रखने के निर्देश जारी किये गए है.
हिसार राेडवेज महाप्रबंधक, राहुल मित्तल का कहना है कि साेमवार काे हमारी 21 राेडवेज बसें रूटाें पर नहीं चलेंगी. क्याेंकि इस दिन इंश्याेरेंस प्रक्रिया काे पूरा किया जाएगा. उम्मीद है कि मंगलवार काे हर स्थिति में 21 राेडवेज बसाें काे सभी रूटाें पर दाैड़ाया जाएगा. Passengers को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी. हमने Option के ताैर पर 10 स्पेयर बसें और मिनी बसाें काे रखा है.’