
नई दिल्ली :- त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जिसके चलते स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों के साथ-साथ Banks का भी अवकाश रहेगा. 26 September से नवरात्रे प्रारम्भ होने के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा. जिसके चलते बैंकों की सरकारी छुट्टियां रहेगी| 22 से 25 October तक लगातार 3 दिनों तक बैंकों का अवकाश रहेगा.
कुल 10 दिन रहेंगा बैंकों का अवकाश
October महीने की शुरुआत से लेकर महीने के अंत तक दीपावली, दशहरा, गांधी जयंती, करवा चौथ और Saturday, Sunday सहित कुल मिलाकर 10 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. वहीं स्कूलों की कुल मिलाकर 11 दिनो की छुट्टियां रहेंगी. अक्टूबर महीने में 5 Sunday आएंगे, और बाकी 5 दिन त्योहार होने की वजह से बैंक 10 दिन तक बंद रहेंगे.
अक्टूबर महीने में जाने छुट्टी की तारीख और वजह
तारीख अवकाश दिन
2 अक्टूबर – गांधी जयंती रविवार
5 अक्टूबर – दशहरा बुधवार
8 अक्टूबर – बैंक अवकाश 2nd शनिवार
9 अक्टूबर – ईद ए मिलाद रविवार
16अक्टूबर – बैंक अवकाश रविवार
22 अक्टूबर – बैंक अवकाश 4 शनिवार
23 अक्टूबर – बैंक अवकाश रविवार
24 अक्टूबर – छोटी दीवाली सोमवार
25 अक्टूबर – बड़ी दिवाली मंगलवार
30 अक्टूबर – बैंक अवकाश रविवार
24, 25 को दिवाली के अवसर पर बैंक रहेंगे बंद
बता दे कि त्योहारी सीजन के चलते बैंकों का कुल 10 दिन का अवकाश रहेगा. जिसमें से 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 3 दिनों का अवकाश रहेगा. 22 अक्टूबर को महीने का चौथा रविवार, जबकि 24 और 25 अक्टूबर को दिवाली रहेगी, और 30 October को Sunday होने की वजह से छुट्टी रहेगी. त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर महीने में बैंकों का सर्वाधिक अवकाश रहेगा.