
पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालयए सेक्टर 14 में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। इस मौके पर राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल की प्राचार्य डाॅक्टर अनुराधा पुनिया मुख्य अतिथि रही। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि एनण्एसण्एसण् एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को मिटाया जा सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ रेखा शर्मा ने कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को इसी तरह अपनी ज़िंदगी में लगातार समाज सेवा के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ संदीप कुमार ने कैंप की सातों दिन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी आशू कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। बीण्एसण्सीण् द्वितीय वर्ष का छात्र निखिल तथा बीण्एसण्सीण् तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक रहे। स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय कैंप के सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर प्रोफेसर राजेश रानीए प्रोफेसर एमएस बागीए डाॅ राजेश रांझाए प्रोफेसर गौरवए प्रोफेसर संदीप कुमार मौजूद रहे।