अब ट्रेन में बिना टिकट भी कर सकेंगे यात्रा, जानें – रेलवे का ये नियम

अकस्मात कहीं जाना हो आपके पास टिकट न हो तो इसमें घबराने वाली बात नहीं है। क्योंकि अब आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में पहले केवल तत्काल टिकट का ऑप्शन मिलता था, पर अब उसमें भी टिकट मिल जाए, ये जरूरी नहीं। तो ऐसे में आप रेलवे का ये खास नियम जरूर जानें। इस सुविधा के तहत अब आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकते हैं।

 

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा : रेलवे के नियम के मुताबिक, यदि आपके पास ट्रेन की रिजर्वेशन नहीं है तो आप केवल प्लेटफार्म टिकट की मदद से ट्रेन में चढ़ सकते हैं। जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं। ये आधिकारिक रूप से इंडियन रेलवे का नियम है। इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा। फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा।

सीट खाली नहीं होने पर भी है विकल्प : सीट खाली न होने के कारण TTE आपको रिजर्व सीट भले अलॉट नहीं कर सकता पर यात्रा करने से नहीं रोक सकता। तो यदि आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो आप फटाक से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज देकर आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें।

प्लेटफार्म टिकट होने के फायदे : प्लेटफॉर्म टिकट (Benefits of Platform Ticket) होने पर भी यात्री ट्रेन में चढ़ने का पात्र हो सकता है। पर इसके साथ यात्री को उसी स्टेशन से किराया चुकाना होगा, जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है। ध्यान रहे किराया लेते समय डिपार्चर स्टेशन भी वही होगा जहां से उसने टिकट लिया है। और सबसे बड़ी बात कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे होंगे।

आपकी होती है सीट : यदि किन्हीं कारणों से आपकी ट्रेन मिस हो जाए तो आपके बुक किए हुए स्टेशन से अगले 2 स्टेशन तक आपकी सीट आपकी ही रहती है। TTE अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है। तो अगर आप 2 स्टेशन पर ट्रेन से पहले पहुंच कर सफर पूरी कर सकते हैं तो आपकी सीट आपकी रहेगी। पर उसके बाद TTE, RAC टिकट वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है।

Advertisement