
Mata Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर में मौजूद मां वैष्णो देवी का मंदिर (Mata Vaishno Devi) देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग आकर मां वैष्णो देवी के दर्शन करते हैं। लेकिन माता के दर्शन के लिए काफी ऊंचाई पर चढ़ना होता है जो श्रद्धालुओं के लिए दिक्कत भरा होता है। इससे माता के दर्शन में कई घंटे लग जाते हैं लेकिन अब मिनटों में मां के दर्शन होंगे।
सरकार ने शुरु की ये योजना (Mata Vaishno Devi)
श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से रोपवे परियोजना पर काम शुरु होने वाला है।यह रोपवे 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड की ओर से करीब ढाई किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए बोलियां मंगाई गई है। बता दें कि माता वैष्णो देवी का मंदिर त्रिकुट पहाड़ पर स्थित है और इसके लिए 12 किलोमीटर लंबी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। मंदिर करीबन 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए बहुत से लोग पिट्ठू, खच्चर या हेलीकॉप्टर का सहारा लेते हैं। इनमें बहुत पैसे लगते हैं। लेकिन अब रोपवे बनने के बाद तीर्थयात्रियों को पांच से छह घंटे की पैदल यात्रा छह मिनट की यात्रा बन जाएगी।
6 मिनट में होंगे माता के दर्शन
इस रोप वे के बन जाने के बाद से हजारो फीट ऊंचाई वाले इस धार्मिक स्थल तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को बहुत ही कम समय लगेगा। अभी यहां पहुंचने में करीब 12 घंटे लग जाते हैं लेकिन रोप वे बनने के बाद ये सफ़र करीब 6 मिनट का ही रह जायेगा। यह परियोजना 3 साल में बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। रोप वे में गोंडोला केबल कार सिस्टम लगाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। रोपवे के बनने के बाद पूरी सुरम्य घाटी का हवाई दृश्य प्राप्त करने में सक्षम होंगे और इससे पर्यटकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।