अब हरियाणा के श्रद्धालु 90 रूपये में पहुंचेंगे खाटू श्याम, भिवानी से सीधी ट्रेन, जानें शेड्यूल

हरियाणा के खाटू श्याम भक्तों को बाबा के जन्मदिन के मौके पर बड़ी सौगात मिली है। अब भिवानी व उसके आसपास के जिलों में रहने वाले श्रद्धालु अब मात्र 90 रूपये की टिकट पर खाटू श्याम के लिए सुनहरा सफर तय कर पाएंगे। बीते दिन शुक्रवार को सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और विधायक घनश्याम सर्राफ ने पूरी तरह से सजी हुई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खाटू श्याम के लिए रवाना किया। अभी तक भिवानी और उसके आसपास के इलाकों के लोग सड़क मार्ग से खाटू श्याम के लिए जाते थे लेकिन अब सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं का सफर जल्दी और आसानी से पूरा होगा।

इस खास मौके पर सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के बाद देश में रेलवे व सड़क मार्गों के विस्तार व सुधार का सराहनीय कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि अब दक्षिण हरियाणा का पिछड़ापन दूर होगा। क्योंकि हिसार कार्गो एयरपोर्ट शुरू होने पर बॉम्बे व कांडला बंदरगाह से माल दिल्ली एयरपोर्ट की बजाय दिल्ली बॉम्बे हाईवे से हिसार पहुंचेगा। इसके लिए भिवानी के बामला गांव के पास बड़ा हब बनेगा।

भिवानी से खाटू श्याम सीधी ट्रेन का समय

रेलवे प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन भिवानी से प्रात: 5:45 पर चलेगी तथा चरखी दादरी, झाड़ली होते हुए 6:07 पर कोसली, 7:40 पर रेवाड़ी से रवाना होकर 10:40 पर रिंगस पहुंचेगी तथा 10:45 पर रींगस से रवाना होकर 12:20 मिनट पर ढेहर का बालाजी-जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में जयपुर-ढेहर का बालाजी से 15:50 पर रवाना होकर 16:50 पर रिंगस तथा रींगस से 16:55 पर रवाना होकर रात 20:25 पर रेवाड़ी पहुंचेगी तथा रेवाड़ी से 20:30 पर रवाना होकर 20:54 पर कोसली पहुंचेगी। कोसली से 20:56 पर रवाना होकर 21:24 पर चरखी दादरी व 22:10 पर भिवानी पहुंचेगी।

Advertisement