नोएडा : नोएडा में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. यहां के चौराहों पर SOS (सेव ओवर सॉल) बॉक्स लगाए जा रहे हैं. इनमें हेल्प का बटन दबाते ही आपके पास एम्बुलेंस और नोएडा पुलिस (NoidaPolice) पहुंच जाएगी. लिहाजा, अब आपातकालीन नम्बर मिलाने का झंझट खत्म हो गया. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि जल्द ही नोएडा की सभी प्रमुख लोकेशन SOS सिस्टम से लैस कर दी जाएंगी.
फिलहाल नोएडा की 76 लोकेशन पर SOS सिस्टम लगा दिया गया है. जल्द ही अन्य चौराहों और स्थानों पर SOS सिस्टम लगा दिया जाएगा. यह सिस्टम दुर्घटना में घायलों और महिला सुरक्षा के लिए बेहद कारगर साबित होगा. यह सिस्टम ऐसी जगह लगाया जा रहा है, जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा रहती है.
-कैसे काम करता है SOS सिस्टम
बॉक्स पर इमरजेंसी हेल्प का बटन होता है, जिसे जरूरतमंद पुश कर सकते हैं. इससे कंट्रोल रूम में कॉल लग जाती है. कंट्रोल रूम से आपसे समस्या पूछी जाती है. जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या एंबुलेंस पहुंच जाती है.
ये होगा फायदा
-सेवा के लिए नंबर मिलाने का झंझट खत्म
– नोएडा के 76 लोकेशन में लगाए गए sos बॉक्स
– आपात कालीन सेवाओं को लिए नम्बर मिलाने का झंझट खत्म
– SOS बॉक्स जीपीएस सिस्टम से भी हैं लैस
– बटन दबाते ही कंट्रोल रूप पहुंचेगा मैसेज
– पीड़ित की लोकेशन भी हो जाएगी ट्रेस
– घायल हैं तो एम्बुलेंस भी मौके पर पहुँचेगी
– मुसीबत में हैं तो सुरक्षा के लिये पुलिस भी पहुंचेगी
– महिला सुरक्षा के लिए अहम हैं SOS बॉक्स