
नई दिल्ली : टेलिकॉम कंपनी Reliance जिओ अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट वाले प्लान उपलब्ध करा रहा है। साथ ही कई ऐसे प्लान्स भी कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद हैं जो यूजर्स को बेहद कम रिचार्ज के साथ ज्यादा डाटा ऑफर कर रहे हैं। जब से कंपनी ने आइयूसी चार्ज लेना शुरू किया है तब से कंपनी कुछ आइयूसी पैक्स भी उपलब्ध करा रही है। ये टॉप अप प्लान्स हैं। इनमें यूजर्स को मात्र 10 रुपये के रिचार्ज में 1 जीबी डाटा फ्री दिया जाता है।
जिओ आइयूसी रिचार्ज पैक: वैसे तो इस सेगमेंट में 5 से 6 प्लान्स शामिल हैं। लेकिन इसमें यूजर्स को 10 रुपये का प्लान भी काफी आकर्षित कर सकता है। इस प्लान में यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए मेन बैलेंस और आइयूसी मिनट मिलते हैं। साथ ही फ्री डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 10 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम बैलेंस और 124 आइयूसी मिनट दिए जा रहे हैं। साथ ही 1 जीबी डाटा कॉम्प्लीमेंट्री दिया जा रहा है। आपको बता दें कि आप जितनी बार भी 10 रुपये का पैक रिचार्ज कराएंगे उतनी बार आपको 1 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। वहीं, इस प्लान की वैधता भी अनलिमिटेड है !
अन्य कंपनियां 10 रुपये में दे रही हैं ये बेनिफिट्स: Vodafone की बात करें तो यह कंपनी 10 रुपये के पैक में सिर्फ 7.47 रुपये का टॉकटाइम उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कोई भी बेनिफिट्स यूजर्स को नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं, एयरटेलl की बात करें तो यह कंपनी भी 10 रुपये के पैक में सिर्फ 7.47 रुपये का टॉकटाइम उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कोई भी बेनिफिट्स यूजर्स को नहीं दिए जा रहे हैं। तीनों कंपनियों में यूजर्स के लिए अगर कई बेहतर प्लान दिखाई दे रहा है तो वो है Reliance Jio का।