अब बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट करने वाली पंचायत को मिलेंगे 5 लाख रूपए, ग्रामीणों को मिल रहे 2100 रूपए

चंडीगढ़: PM नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई Digitalization process  के तहत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लोगों को डिजिटल माध्यम से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. डिजिटल भुगतान करने पर पंचायतो को निर्धारित की गई राशि पुरुस्कार के रूप दि जा रही है. ताकि लोग Digital Payment को अपनाने के लिए आकर्षित हो.

Digital पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पंचायतों के लिए निर्धारित राशि

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक PC मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 95% डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 5 लाख रूपये, 90% से 95% के बीच Digital पेमेंट करने पर पंचायत को 2 लाख रूपये और 80 से 90% तक डिजिटल भुगतान करने पर पंचायत को 1 लाख रूपये पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे.

80% भुगतान घरेलू, व्यवसायिक उपभोक्ताओ के द्वारा किया जा रहा 

PC मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के द्वारा 1400 करोड़ के जारी बिलो मे से 1100 करोड़ रुपए Online माध्यम से जमा किए जा रहे हैं. वहीं लगभग 60% उपभोक्ता Digital माध्यम से Payment कर रहे है. दूसरी तरफ व्यवसायिक, औद्योगिक, घरेलू, कृषि उपभोक्ताओं के द्वारा लगभग 80% का भुगतान Online माध्यम से किया जा रहा है.

ग्रामीण स्तर पर 2100 रूपये दी जा रही प्रोत्साहन राशि

दक्षिण हरियाणा बिजली निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.dhbvn.org.in पर जाकर बिजली उपभोक्ता अपने बिल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है, और वही पर इसके द्वारा डिजिटल पेमेंट भी कर सकता है. बिजली निगम की तरफ से डिजिटल Payment को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओ को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. वहीं ग्रामीण स्तर पर बिलो का Online भुगतान करने पर 2100 रूपये पुरस्कार के रुप में दिए जा रहे हैं.

Advertisement