कलेजा ही नहीं अब जेब भी फूंकेगी सिगरेट, सरकार ने बढ़ाया टैक्स , महंगा होगा रेट

नई दिल्‍ली. बजट 2023 (Budget 2023) धूम्रपान के शौकीनों के लिए बुरी खबर लेकर आया है. अब सिगरेट का कश लेना महंगा हो जाएगा. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (F M Nirmala Sitharaman) ने आज अपने बजट भाषण में सिगरेट पर टैक्‍स बढ़ाए (Cigarettes Tax Hike) जाने का ऐलान कर दिया. वित्‍त मंत्री ने सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्‍स लगाने की घोषणा की. सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (NCCD) को अब 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. पिछले दोनों बजट में सिगरेट पर टैक्‍स में कोई कोई बदलाव नहीं किया था. सिगरेट पर टैक्‍स बढ़ाने से अब इसकी कीमतों में इजाफा हो जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा के बाद गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर गिर गए. एनसीसीडी एक सरचार्ज है. सिगरेट जैसे तम्बाकू उत्पादों पर जीएसटी, उत्पाद शुल्क के साथ-साथ एनसीसीडी भी लगाया जाता है. भारत उन 182 देशों में शामिल है, जिन्होंने तंबाकू नियंत्रण पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के फ्रेमवर्क कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सभी तंबाकू उत्पादों के खुदरा मूल्य पर कम से कम 75 प्रतिशत टैक्स की सिफारिश की गई है.

2020 में बढ़ाया था टैक्‍स

इससे पहले 2020 के बजट में सिगरेट के आकार के आधार पर सिगरेट पर एनसीसीडी को 212 फीसदी से बढ़ाकर 388 फीसदी कर दिया गया था. इस बढ़ोतरी के बाद कम कीमत वाली सिगरेट के पैकेट का रेट 7 फीसदी तक बढ़ गया था और प्रीमियम पैकेट की कीमत में 5 फीसदी तक उछाल आया था.

6 फीसदी तक गिरे शेयर

सिगरेट पर टैक्‍स बढ़ाने की घोषणा से सिगरेट निर्माता गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों (Godfrey Phillips Share Price) में 5.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह स्‍टॉक 1812.95 रुपये पर बंद हुआ. गोल्‍डन टोबेको का शेयर (Golden Tobacco Share Price) आज 4.88 फीसदी गिरकर 61.70 रुपये पर बंद हुआ. वहीं एनटीसी इंडस्‍ट्रीज का शेयर (NTC Industries Share Price) भी आज 2.80 फीसदी का गोता लगाकर 86.80 रुपये पर बंद हुआ है.

Advertisement