नहीं सोयेगा अब कोई भूखा, राशन का अच्छा प्रबंध : विज

अम्बाला छावनी : लॉकडाऊन के चलते गृह मंत्री अनिल विज ने अपने होम टाऊन में राशन वितरण में शहरवासियों से सहयोग करने की अपील की है। लोकडाउन के चलते वीरवार को अग्रवाल धर्मशाला में राशन वितरण किया गया। गृहमंत्री की कोशिश यही है कि अम्बाला में कोई भी जरूरतमंद परिवार इस लोक डाऊन के चलते इस वक्त भूखे पेट न सोए। सभी को दो वक्त की रोटी जरूर मिल पाए।

मंत्री विज ने वीरवार की सुबह इस प्रयास के चलते जैसे ही अम्बाला की जनता से सहयोग मांगा तभी से अग्रवाल धर्मशाला में सहयोग के लिए राशन सामग्री का सहयोग मिलना शुरू हो गया। इस कार्य के लिए अम्बाला भाजपा के 40 शक्ति केन्द्रों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी शक्ति केंद्र प्रमुख अपने अपने क्षेत्र से उन सभी जरूरतमंदों की एक लिस्ट बनाएंगे जिन तक यह एकत्रित हुआ राशन वितरित किया जाएगा। मंत्री विज की इस अपील के बाद अग्रवाल धर्मशाला में सोशल डिस्टैंस को देखते हुए टीम बैठी है जो अंबाला वासियों द्वारा दी गई राशन सामग्री को एकत्रित करके उन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।

Advertisement