
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 21 मार्च घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि इसको फैलने से रोकने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है। विधायक हरविन्द्र कल्याण शनिवार को करनाल शहर के सामान्य नागरिक अस्पताल में बने आईसोलेटिड वार्ड का दौरा करने उपरांत आमजन से अपील कर रहे थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन तथा अस्पताल की ओर से की गई तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने डा. राजेन्द्र से जिला में मौजूद पीएचसी के संबंध में जानकारी ली और नव निर्मित लैब की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि जिला में अभी इस वायरस से संबंधित कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया हैै। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति पिछले 28 दिनों से विदेश यात्रा करके वापिस लौटे हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए तथा अपने घरों के अंदर ही रहना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है तथा 20 या इससे अधिक लोगों के इक्कठे होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इन आदेशों की अनुपालना में आमजन को भी सहयोग करना चाहिए।
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी लेते हुए विधायक ने डा. राजेन्द्र से पूछा कि वायरस से संबंधित सैंपल टैस्टिंग के लिए कहां भेजे जा रहे हैं। उप ने बताया कि वर्तमान में टैस्टिंग के लिए सैंपल खानपुर मेडिकल कॉलेज में भेजे जा रहे हैं तथा आने वाले समय में इसकी व्यवस्था शीघ्र ही कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में की जाएगी। इस अवसर पर डा. संजीव ग्रोवर सहित पैरामैडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।