
करनाल – करनाल कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज प्रदेश का ऐसा पहला कॉलेज बन चुका है, जहां पर घर बैठे सभी मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। अब मरीजों या उनके तीमारदारों को लम्बी लाइनों में लगकर इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । वहीं डॉक्टर सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक बिना लंच लिए मरीजों का चेकअप कर सकेंगे।
पहले ओपीडी टाइम 9 से 4 बजे तक था, जिसमें एक घंटे का लंच होता था। इसके अलावा टोकन सिस्टम व पर्ची लेने की प्रक्रिया में सुधार के तौर पर 30 मिनट का समय और बढ़ाया है। यहीं नहीं प्रंबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि ओपीडी के टाइम में डॉक्टर सिर्फ मरीजों को चेकअप करेगा, उसमें वह पढ़ाई का कोई काम नहीं करेगा । पढ़ाई का कार्य ओपीडी टाइम से अलग से होगा। प्रंबंधन का दावा है कि ये सुधारात्मक कार्य करने से मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा नसीब हो सकेंगी।