ना डीजल-पेट्रोल, ना धुआं ! जानिए, Amazon अब किस गाड़ी से करेगा सामान डिलिवरी ?

दुनियां की सबसे बड़ी Online Shopping कंपनी Amazon ने 2020 की शुरुआत में एक बड़ी घोषणा की है. भारत दौरे पर आए Amazon के सीईओ (jeff bezos )ने ऐलान किया है कि Amazon भारत में सामान डिलिवरी के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा का इस्तेमाल करेगा. इस गाड़ी में ना डीजल-पेट्रोल लगेगा और ना ही गैस. ये गाड़िया पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी. इन गाड़ियों के चलने से पोल्यूशन बिल्कुल नहीं होगा. भारत यात्रा पर आए दुनियां के सबसे धनी व्यक्ति जेफ बिज़ोस ने खुद इस गाड़ी को दूसरे ड्राइवरों के साथ चलाया और इसका वीडियो Twitter पर पोस्ट किया है.

अमेज़न कंपनी का कहना है कि ऐसा वह पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता के कारण कर रहा है. कंपनी का दावा है कि वह दस हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 2025 तक अपने डिलिवरी बेड़े में शामिल करेगा. ये सारी डिलिवरी गाड़ियां भारत में ही डिजाइन और बनाई गई हैं और आगे भी भारत में ही बनाई जाएंगी. इस साल इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद , अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में किया जाएगा.

Image result for jeff bezosअमेज़न के अलावा इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी Flipkart भी अपने डिलिवरी वहिकल के तौर पर इलेक्ट्रिक गाडियों का इस्तेमाल शुरु कर चुका है. Walmart  की स्वामित्व वाला फ्लिप्कार्ट  पहले ही ऐलान कर चुका है कि इस साल मार्च तक वह डिलीवरी के लिए 40 फीसदी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करेगा. इसके साथ ही Amazon और Walmart ड्रोन से सामान डिलिवरी पर रिसर्च कर रहीं है और अमेरिका में इसे जल्द ही शुरु किया जाने वाला है.

Advertisement