
यदि कोई तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूलेगा तो होगी सख्त कार्यवाही, पुलिस कण्ट्रोल रूम नम्बर 100 या डीसी कण्ट्रोल रूम के नम्बर 0184-2272201 पर दे सूचना !
इन दुकानों के अतिरिक्त गली मोहल्ले की दुकाने भी होम डिलीवरी के माध्यम से दे सकते है राशन का सामान, लेकिन दूकान खोलने की इजाजत लिस्ट में शामिल लोगो सहित किसी को भी नहीं होगी !
IBN24 न्यूज नेटवर्क (आकर्षण उप्पल ): लॉकडाऊन के तहत हर नागरिक को जरूरी खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नगर निगम के हर वार्ड अनुसार आज एक और नई लिस्ट जारी की गई ! इस लिस्ट में कुछ लोगो को हटाया गया तो कुछ लोगो को जनता की मांग पर जोड़ा गया है ताकि लोगो कतक राशन व् जरूरी सामान पहुँचाने में कोई दिक्कत न आये ! वहीं लोगो तक हर सुविधा पहुँचने के लिए कई सरकारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और शहर में निर्धारित अधिकृत करियाना की दुकानें अपने सामान्य समय पर खुलेंगी तथा अधिकृत वाहनों से करियाना व् सब्जी विक्रेताओं द्वारा प्रात: 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होम डिलवरी के माध्यम से सप्लाई दी जाएगी ! दूध विक्रेता जो मोटरसाईकिल पर ड्रम रखकर घर-घर जाकर दूध व् दूध से जुड़े अन्य उत्पाद देंगे उन्हें पुलिस द्वारा कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी ! डीसी निशांत यादव ने कहा कि विश्व स्तर पर कोरोना महामारी के कारण आमजन के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभावों को देखते हुए पब्लिक हैल्थ एमरजैंसी लगाई गई है। उन्होंने जिले के दवाई विके्रताओं से अपील की कि वे दुकानों में भीड़ ना लगवाएं बल्कि दुकान के बाहर 1 मीटर के अंतर पर लोगों को खड़ा करके दवाई दें।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जारी आदेशों में कहा है कि नई लिस्ट में करनाल शहर के विभिन्न वार्ड के 252 करियाना स्टोर को वार्ड अनुसार अधिकृत किया गया है जबकि कल इस सूची में 207 लोगो के नाम थे और इसके अतिरिक्त आज 60 थोक करियाना विक्रेता भी अनुसूचित किये गए जो कल की सूची में केवल 28 ही थे ! आम आदमी को जरूरी चीजें मुहैया करवाने के लिए निगम के 20 अधिकारियों को वार्ड अनुसार ड्यूटी सौंपी गई है जोकि स्थिति पर नजर रखेंगे और इनके अतिरिक्त किसी भी करियाना व सब्जी की दुकानों को बंद करवाएंगे।
करियाणा की दुकानो के नाम, संख्या व सम्पर्क नम्बर वार्ड अनुसार निम्र प्रकार से है-