आकर्षक लुक वाली नई Hyundai Creta होने वाली है लांच, कीमत भी होगी कम !

आकर्षक लुक वाली नई Hyundai Creta होने वाली है लांच, Kia Seltos और MG की Hector को देगी टक्कर, कीमत भी होगी कम !

भारत में Hyundai Creta अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। जबकि, किआ सेल्टॉस और एमजी हेक्टर के आने के बाद इसकी बिक्री में गिरावट हुई है। अपने सेगमेंट में टॉप रहने वाली केट्रा बिक्री के मामले में Seltos से पिछड़ गई है। इसका मुख्य कारण इसका पुराना लुक रहा जिसे अब बदल दिया गया है ! सेल्टॉस अपने अट्रैक्टिव लुक और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से सेगमेंट की टॉप सेलिंग एसयूवी बनी है। उधर, ह्यूंदै भी सेकंड-जेनरेशन क्रेटा ला रही है, जो नई डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसके बाद इस सेगमेंट में और कड़ी टक्कर होगी। माना जा रहा है कि नयी हुंडई Creta अपने सेगमेंट में MG HECTOR और KIA SELTOS को टक्कर देगी
Image result for new hyundai creta 2020नई क्रेटा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जबकि लीक हुई तस्वीरों से इसकी कई तस्वीरे और जानकारियां सामने आ चुके है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक काफी अलग होगा। इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही एसयूवी में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाने की उम्मीद है। यहां हम आपको नयी Hyundai Creta की 5 खास बातों के बारे में बता रहे हैं।

Image result for new hyundai creta 2020 interior

इस साल की शुरुआत में चीन में उठा था पर्दा
Hyundai ने सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया था। वहां क्रेटा को Hyundai ix25 नाम से बेचा जाता है। भारत में आने वाली क्रेटा का प्लैटफॉर्म, बॉडी पैनल और काफी हद तक इंटीरियर भी इसके इंटरनैशनल मॉडल की तरह ही होगा जोकि बेहद आकर्षक है !

Image result for new hyundai creta 2020 look

लुक
लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इंटरनैशनल मॉडल से अगल लुक देने के लिए भारत में आने वाली क्रेटा में अलग डिजाइन की ग्रिल और अलग डिजाइन के अलॉय वील्ज समेत कुछ हल्के बदलाव होंगे। नई क्रेटा का लुक पुराने मॉडल से अलग और मॉडर्न होगा। फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, बड़ी और वी शेप एलईडी टेललाइट, फॉक्स स्किड प्लेट्स और नए बंपर होंगे। इसकी लुक बेहद आकर्षित करने वाली है !

कैबिन
नई Hyundai क्रेटा xi25 के इंटीरियर को ज्यादा फैशनेबल बनाया गया है। इंटरनैशनल मॉडन की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इंटीरियर का सबसे खास अट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। इसका एसी कंट्रोल्स को इन्फोटेनमेंट सिस्टम में दिया गया है। यह टचस्क्रीन एसयूवी में मिलने वाले 360-डिग्री कैमरे के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगी। हलांकि भारत में आने वाले मॉडल में इससे अलग कुछ हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जबकि, हाल में लीक हुई नई तस्वीर से यह जरूर साफ हो गया है कि क्रेटा के भारतीय मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।

Image result for new hyundai creta 2020 interior

इंजन
नई Hyundai क्रेटा में किआ सेल्टॉस में दिए गए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाले 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें BS6, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है, जो सेल्टॉस जीटी लाइन में मिलता है।

फरवरी में हो सकती है लांच !
नई Hyundai क्रेटा का वर्ल्ड प्रीमियम इस फरवरी में होने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर एमजी हेक्टर, किआ सेल्टॉस, निसान किक्स और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी।

Advertisement