
हरियाणा के लोगों को जल्दी ही एक नए हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। पानीपत खटीमा हाईवे का प्रथम चरण 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 दिसंबर से इस हाइवे पर वाहन दौड़ने शुरू हो जाएंगे। हाईवे के खुलने से प्रदेश के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा।
बीते करीब 1 साल से पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। इस हाइवे को पानीपत से नगीना तक 4 चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में पानीपत से शामली तक 35 किमी, दूसरे चरण में शामली से मुजफ्फरनगर तक 43 किमी निर्माण होगा। तीसरे चरण में मुजफ्फरनगर से मीरापुर और चौथे चरण में मीरापुर से बिजनौर का कोतवाली देहात तक निर्माण होगा। दूसरे चरण का 86 प्रतिशत हो चुका है। पानीपत से बलावा तक बाईपास हाईवे और फ्लाईओवर कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
हाईवे का निर्माण कर रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जीतू ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत-खटीमा हाईवे का प्रथम चरण 30 नवंबर से पूर्व हाईवे, बाईपास, फ्लाईओवर का सारा कार्य पूरा जाएगा। एक दिसंबर से पानीपत से बलवा बाईपास तक हल्के और भारी वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी। हाईवे के खुलने के बाद पानीपत, रोहतक, सोनीपत के लोगों का राजधानी दिल्ली जाना बेहद आसान हो जाएगा। साथ ही मेरठ, मुजफ्फरनगर बिजनौर, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और सहारनपुर के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी।