Nabs Accused with Illegal Firearms: थाना शहर टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Nabs Accused with Illegal Firearms

Nabs Accused with Illegal Firearms

Nabs Accused with Illegal Firearms: करनाल, 02 दिसम्बर 2024 पुलिस चौंकी सै0-04 करनाल की टीम को गुप्त तरीके से अवैध हथियार रखने वाले एक व्यक्ति के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही उन्होंने दिनांक 01.12.2024 को योजनाबद्व तरीके से छापामारी करके आरोपी.. दीपक पुत्र धनीराम वासी गली नं0-01 शिव कालोनी, करनाल को सै0-04, करनाल से अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर के साथ गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork


यह भी पढ़ें : बहन ने डांटा तो नाराज किशोर ने नदी में लगा दी छलांग, इस बात पर हो रही थी लड़ाई

इस संबंध में सै0-04 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक सुलिन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह अवैध हथियार कहां से और क्यों लेकर आया था। आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement