चिकित्सकों को उपलब्ध करवाए एन 95 मास्क: उपायुक्त निशांत कुमार यादव

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल, 10 अप्रैल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले मे वर्तमान कोरोना संकट से लडऩे मे चिकित्सकों व सहायक स्टाफ तथा अन्य कर्मियों की सराहनीय भूमिका है। जिला प्रशासन की ओर से भी इन सभी को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। जिले मे चिकित्सकों व सहायक स्टाफ की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए जिले को एन 95 मास्क की अतिरिक्त आपूर्ति प्राप्त हो गई है, जिनको चिकित्सकों व सहायक स्टाफ के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि वह अधिक अच्छे तरीको से अपनी डयूटी कर सके। उपायुक्त ने एन 95 मास्क की त्वरित आपूर्ति के लिए अनु त्यागी, एआरएम भारतीय रेलवे वलसाड, निधि चौधरी, कलेक्टर रायगढ़ (महाराष्ट्र), राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) व वीनस इंडस्ट्रीज़ का धन्यवाद किया तथा जरूरत पडऩे पर आगे भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की

Advertisement