
WhatsApp Multiple Device Feature: WhatsApp कई नए फीचर पर काम कर रहा है। इनमें से एक ‘मल्टी-डिवाइस’ फीचर जल्द यूजर्स को मिल सकता है। इस फीचर का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। मल्टी-डिवाइस फीचर (WhatsApp Multiple Device Feature) आने के बाद आप WhatsApp के एक ही अकाउंट को कई डिवाइस में एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टी-डिवाइस फीचर अब फाइनल स्टेज पर है। जल्द इसे वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि मल्टीपल डिवाइस ऑप्शन के कुछ फीचर्स अभी भी पूरी तरह रेडी नहीं हैं, लेकिन जरूरी फीचर्स तैयार हैं।
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि मल्टीपल डिवाइस फीचर आने के बाद एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर आने के बाद आपको डेस्कटॉप या अन्य किसी डिवाइस पर वॉट्सऐप चलाने के लिए मेन फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसका मतलब आपका मेन फोन (जिसमें वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं) स्विच ऑफ होने पर भी आप डेस्कटॉप या अन्य डिवाइस पर वॉट्सऐप चला पाएंगे। अभी वॉट्सऐप को सिर्फ एक डिवाइस में चलाया जा सकता है। वहीं, वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन को भी आप तभी यूज कर सकते हैं, जब आपके मेन डिवाइस में वॉट्सऐप चल रहा हो।
वॉट्सऐप वेब के लिए भी कई फीचर पर चल रहा काम
वॉट्सऐप वेब वर्जन के लिए भी कई नए फीचर पर कंपनी काम कर रही है। इनमें वेब वर्जन के लिए फिंगरप्रिंट लॉक, ऑडियो-वीडियो कॉल, नए अटैचमेंट आइकन और नई लोडिंग स्क्रीन जैसे फीचर शामिल हैं।