जिला कुरूक्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा जारी आंदोलन के मध्यजनर यात्रियों की सुविधा के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है।
दिल्ली से चण्डीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लानः-
1 करनाल से चण्डीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्री/वाहन करनाल से इन्द्री रोड होते हुए बबैन, बबैन से शहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग न0.44 से होते हुए चण्डीगढ़।
2. करनाल से चण्डीगढ़ जाने वाले यात्री/वाहन इन्द्री रोड से होते हुए लाडवा, लाडवा से रादौर, रादौर से राष्ट्रीय राजमार्ग न0.344 (सहारनपुर-पंचकुला रोड) से होते हुए चण्डीगढ़।
3. करनाल से निलोखेडी, निलोखेडी से ढांड, ढांड से राष्ट्रीय राजमार्ग न0.152डी से होते हुए चण्डीगढ़।
चण्डीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लानः-
सदौपुर से देवी नगर, देवीनगर से राष्ट्रीय राजमार्ग न0-152डी , करनाल, पानीपत से दिल्ली।
बस अड्डा अंबाला कैंट से साहा, यमुनानगर होते हुए दिल्ली।
सभी वाहनों चालकों से अपील है कि सीधे करनाल से कुरूक्षेत्र या सीधे अंबाला से कुरूक्षेत्र की तरफ यात्रा करने से बचें