Motorcycle thief caught within 24 hours: पुलिस की तत्परता से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 24 घंटे में गिरफ्तार

Motorcycle thief caught within 24 hours

Motorcycle thief caught within 24 hours

करनाल, 28 नवम्बर 2024 को थाना इन्द्री में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई कि 27 नवम्बर 2024 को वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था और बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर वह अंदर चला गया। जब वह वापिस आया तो उसे मोटरसाइकिल नहीं मिली, उसने काफी ईधर-उधर ढ़ुंढ़ा लेकिन नहीं मिली, जिसपर उसने थाना इन्द्री में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया व पुलिस द्वारा मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए देर शाम आरोपी मोहित पुत्र भारत भुषण वासी वार्ड नं0- 04 इन्द्री, करनाल को गिरफ्तार किया गया।    

यह भी पढ़ें: ऐपल के बाद इस नामी कंपनी ने भी चीन को दिया झटका, भारत में बनाएगी फोन


प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक भगवान ने बताया कि आरोपी को कस्बा इन्द्री क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बारामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि आरोपी नशा करने का आदि है और वह इस मोटरसाइकिल को बेचकर अपनी नशे की पूर्ति करना चाहता था। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर, अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement