मोटरसाइकिल का कटा 46 हजार रुपए का चालान

कैथल – कैथल पुलिस ने गुरुवार को एक बुलेट बाइक का 46 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालक के पास न तो हेलमेट था, न गाड़ी की आरसी थी, बीमा, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट जैसी नियम तोड़ने पर उसका चालान काटा गया है। पुलिस ने बुलेट को इम्पाउंड कर लिया है।

Image result for bullet ka kta 46 hazaar ka challan

सिटी थाना एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम गुरुवार दोपहर को पिहोवा चौक के नजदीक वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तेज गति से बिना हेलमेट बुलेट पर आ रहे युवक को रुकवाकर कागजात दिखाने को बोला तो युवक ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और कोई कागजात नहीं दिखा सका। युवक की पहचान गांव छौत निवासी राममेहर के तौर पर हुई। इसके बाद उसके चालान काटे गए तो कुल 46 हजार रुपये के चालान हुए। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस 23 व 16 हजार रुपये के दो बड़े चालान कर चुकी है।

इन नियमों के तोड़ने पर कटा है 46 हजार का चालान – आरसी- 5,000, बीमा- 2,000 , प्रदूषण प्रमाण पत्र-  10,000, खतरनाक ड्राइविंग- 5,000, पुलिस के आदेश न मानना- 2,000, ट्रैफिक सिगनल तोडना- 5,000 ,बिना हेलमेट- 1,000,  साइलेंसर- 10,000, फैंसी नंबर प्लेट- 500  इंजन- 500, ड्राइविंग लाइसेंस- 5,000

Advertisement