Valentine’s Day: आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश कर रहा है, खासतौर पर गिफ्ट के जरिए अपने दिल की बात बयां कर रहे हैं. इस बीच एक महंगा गिफ्ट (Most Expensive Gift) बड़ा ही सुर्खियों में है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इस नायाब तोहफे की कीमत, जो करीब 240 करोड़ रुपये है.
यह गिफ्ट मुंबई के बिजनेसमैन ने अपनी वाइफ को दिया है. इस तोहफे की कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के घर से ज्यादा है. आइये जानते हैं आखिर ये क्या गिफ्ट है जो वैलेंटाइन डे के मौके पर बेहद सुर्खियों में है.
फ्लैट के लिए 240 करोड़ की डील
दरअसल वेलस्पन ग्रुप के बीके गोयनका ने मुंबई में 240 करोड़ रुपए में एक फ्लैट खरीदा है. खास बात है कि इसकी कीमत मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के घर से भी ज्यादा है, क्योंकि उनके घर का प्राइस 150 करोड़ रुपये है. पेंटहाउस मुंबई के वर्ली में स्थित है. यह एक ट्रिपल डेकर पेंटहाउस है जो वर्ली में थ्री सिक्सटी वेस्ट बिल्डिंग की 63वीं, 64वीं और 65वीं मंजिलों में स्थित है.
पेंटहाउस का कुल क्षेत्रफल 30000 वर्ग फुट है. बताया जा रहा है कि यह अब तक देश में बिकने वाला सबसे महंगा फ्लैट है. दरअसल उद्योगपति मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट में रहने की योजना बना रहा है. इससे पहले 2015 में जिंदल परिवार ने 160 करोड़ रुपये का घर खरीदा था. इस घर की साइज 10000 स्क्वायर फीट थी.
कौन हैं बीके गोयनका और दीपाली गोयनका?
बीके गोयनका वेल्सपन ग्रुप के मालिक हैं, उनकी कंपनी टेक्सटाइल, स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, वेयरहाउसिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है. मूल रूप से हरियाणा के हिसार से रहने वाले बीके गोयनका ने 1985 में अपनी कंपनी शुरुआत की थी. अब कंपनी का 50 देशों में कारोबार है. फोर्ब्स के मुताबिक बीके गोयनका की कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है यानी 1 खरब से ज्यादा है.
बी. के. गोयनका हरियाणा के हिसार से संबंध रखते हैं. वहीं, उनकी पत्नी दीपाली गोयनका वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. फोर्ब्स ने उन्हें एशिया की 16वीं सबसे शक्तिशाली बिजनेस वुमन चुन चुकी है.