
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) इंद्री 8 अप्रैल, विधायक राम कुमार कश्यप ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र के गांव भादसों, बीड भादसों, पंजोखरा, बुटानखेडी, गढ़ी साधान व फुसगढ़ गांव में जाकर लॉकडाउन का जायजा लिया और लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन के तहत घरों में रहना जरूरी है। गांव में ठीकरी पहरा देने वाले, अस्पतालों में डाक्टर, स्टाफ नर्स, अन्य स्टाफ तथा पुलिस कर्मचारियों को सहयोग दें, इनका विरोद्ध ना करें। यही प्रयास अपने परिवार व पूरे समाज के हित में है।उन्होंने नाकों पर बैठे लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में आपस में भाईचारा के साथ-साथ आपस में सामाजिक दूरी भी बनाए रखें, ऐसा करना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि सेवाभाव का भी कार्य बनता है। उन्होंने कहा कि वे मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से कार्य करें और इस समय यदि इन नाको से कोई मजबूर व्यक्ति कहीं दूसरी जगह जाने के लिए गुजरे तो उसे जाने दें ताकि दूसरे लोगों को भी किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि इसके अलावा हम सभी का यह कर्तव्य भी बनता है कि इस महामारी में गरीब लाचार लोगों का सहयोग करें, उनकों खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा अन्य जरूरत की चीजों की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि करोना वायरस महामारी के रूप में बनी ऐसी परिस्थिति का जल्दी ही भगवान खत्म करेगा। इस घड़ी में हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है सभी लोग संयम से काम लें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा बनाए रखें, आपसी भाईचारे से ऐसी चुनौतियों से आसानी से निपटा जाएगा, इसलिए समाज में सबसे पहले हमें भाईचारा बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग संयम व दृढ़ निश्चय के साथ इस महामारी के चक्र को तोडऩे में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, सरकार व प्रशासन लोगों की हर संभव सहायता करने में जुटे है, इसमें हम लोगों का भी यह कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जो नियम लागू किए गए हैं उनका पालन करें। इस मौके पर सुखविंदर, करणवीर, गुलशन, कूड़ा राम, हवा सिंह, नरेंद्र पाल, डॉ अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार सरपंच पंजोखरा आदि भी उपस्थित रहे।