MLA Jagmohan Anand: अब काछवा के रायफॉर्म वासियों को मिलेगा स्वच्छ पानी, 57 लाख की लागत की पाइपलाइन का काम शुरू

MLA Jagmohan Anand

MLA Jagmohan Anand

विधायक जगमोहन आनंद ने गांव के बुजुर्ग से करवाया पाइप लाइन के कार्य का शिलान्यास


MLA Jagmohan Anand
: करनाल, 15 नवंबर- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब गांव रॉयफॉर्म (काछवा) वासियों को स्वच्छ पानी मिलेगा। गांव में 57.11 लाख की लागत से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस पाइपलाइन को बिछाने का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। विधायक जगमोहन आनंद ने स्वयं पहुंचकर गांव वासी बुजुर्ग के हाथों इस कार्य का शिलान्यास करवाया।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि 2400 मीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिसमें 4 इंच के पाइप डाले जाएंगे। इस कार्य में कुल 57.11 लाख रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 40 साल पुरानी पाइप लाइन थी, जो करीब 9 फुट गहराई में चली गई थी। अकसर गांववासियों द्वारा इसको लेकर शिकायत की जाती थी। इसके उपरांत यह पाइप लाइन बिछाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य करीब 2 महीने में पूरा हो जाएगा। इसके उपरांत गांववासियों को स्वच्छ पानी मिलने लगेगा।

विधायक जगमोहन आनंद ने विधानसभा चुनाव में भरपूर समर्थन देने के लिए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बीते 10 वर्षों से करनाल के प्रत्येक क्षेत्र का विकास हुआ है, इस विकास की बयार को रुकने नहीं दिया जायेगा। गाँव की बाकी सभी मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। गांव के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विधायक के प्रयासों से बिछाई जाएगी पाइप लाइन गांव वासी


रॉय फार्म के गांववासियों ने कहा कि विधायक जगमोहन आनंद के प्रयासों से यह पाइप लाइन बिछाने के कार्य को मंजूरी मिली है। इससे अब पूरे गांव को साफ पानी मिलेगा। उन्होंने एक सुर में विधायक का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गांव में इस पाइपलाइन की अति आवश्यकता थी। विधायक ने तत्काल उनकी इस मांग को पूरा कर दिया है।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई विकास सिंगरोहा, एक्सईएन अभिषेक, एसडीओ विकास गुप्ता, जेई सुनील कटारिया, सरपंच प्रतिनिधि दीपक, पूर्व सरपंच बिट्टू, देवेंद्र गुज्जर पूंडरक, जोगिंद्र सिंह, सरदार मस्तान सिंह, सरदार जोगिंद्र सिंह, सरदार गुरदेव सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार बलबीर सिंह, सरदार मुल्तानी सिंह, सरदार गुरनाम सिंह, सरदार हरभजन सिंह सहित अन्य गांव वासी मौजूद रहे।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement