
राम नगर करनाल से 6 वर्षीय बच्चा गायब, ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
करनाल : दिनांक 1 सितम्बर 2019 को करनाल के राम नगर से एक मासूम बच्चा गुम हो गया है.परिवार द्वारा दी गई जानकरी अनुसार बच्चा बोल नहीं सकता.बच्चे का नाम अंश मेहता है.राम नगर पुलिस के थानाध्यक्ष जसविन्द्र तुली ने बताया कि बच्चा 1 सितम्बर दोपहर 3:00 बजे से लापता है.उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष ने बताया कि जो जानकारी प्राथमिक तौर पर मिली है उसके अनुसार बच्चा घूमते घूमते रेलवे स्टेशन पहुंच गया था और प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बच्चा ट्रेन में चढ़ता हुआ देखा गया है.बच्चे कि माँ का रो रो कर बुरा हाल है.यदि इस बच्चे कि कोई भी जानकरी आपको मिले तो आप नजदीकी पुलिस थाना या कर्नल राम नगर के एसएचओ को उनके मोबाइल नम्बर 9729990726 पर सूचित करें या या पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचित करें। परिवार का मोबाइल नम्बर: 9729815390,8053901090, 8053606320, 9996416429 है.आप सभी से इंडिया ब्रेकिंग अपील करता है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये बच्चा जो बोल भी नहीं सकता अपने माता पिता से मिल सके.