Minor
Minor: गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों पर 25 नाबालिग लड़के-लड़कियां यात्रा कर रहे थे. रेलवे सुरक्षा बल और मानव तस्करी विरोधी इकाई के गश्ती अधिकारियों ने उन्हें अकेले देखा, और जब वे करीब आए, तो कई बच्चे भाग गए, कुछ डर गए। जीआरपी ने जब उनसे आग्रह किया और पूछताछ की तो कुछ बच्चों ने सच्चाई बताई, जिसे सुनकर सिपाही दंग रह गए।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गश्त के दौरान अलग-अलग रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों से 25 नाबालिग बच्चे मिले. इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. इनकी उम्र 6 साल से लेकर 14 साल के बीच है. इनमें से कई बच्चों ने बताया कि उन्हें बहला फुसलाकर और सपने दिखाकर लाया गया था. इनकी निगरानी के लिए लोग थे, जो जीआरपी को देख फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के मिलेगा ये खास अपडेट, पहले हे बेहतर होंगे डिवाइस
Minor
यहां से बरामद किए
Minor: 10 जुलाई रेलवे सुरक्षा बल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा देवरिया सदर के प्लेटफार्म संख्या-2 से 10 वर्ष की एक Abandoned Girl मिली, जिसे चाइल्ड लाइन देवरिया को सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल मऊ द्वारा प्लेटफार्म संख्या-02 से 06, 12 एवं 13 वर्ष की तीन बच्चियों को लावारिस हालत में पाकर चाइल्ड लाइन मऊ को सुपुर्द किया गया.
रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ जं0 को प्लेटफार्म संख्या-3 पर 10 एवं 13 वर्ष के दो लावारिस लड़के मिले. रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को प्लेटफार्म संख्या-02 पर 09 वर्ष का एक लावारिस बच्चा गुमशुम अवस्था में मिला. रेलवे सुरक्षा बल सीतापुर को प्लेटफार्म संख्या-3 पर 08 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला. रेलवे सुरक्षा बल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को ट्रेन संख्या-19037 में 10 वर्ष का एक बच्चा लावारिस हालत में मिला. 9 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट छपरा को प्लेटफार्म संख्या-1 पर 12 वर्ष की एक लड़की तथा 08 एवं 11 वर्ष के दो बच्चे मिले. रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी को प्लेटफार्म संख्या-4 पर 09 वर्ष का एक बच्चा लावारिस हालत में रोते हुये मिला.
तीन-तीन बच्चे मिले
रेलवे सुरक्षा बल सीवान को प्लेटफार्म संख्या-1 पर 09, 11 एवं 14 वर्ष के तीन लड़के एवं 12 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिले. रेलवे सुरक्षा बल बलिया को प्लेटफार्म संख्या-2 पर 13 वर्ष का एक लड़का मिला, जिसे उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया. 08 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देवरिया को गाड़ी संख्या-19038 में 10 वर्ष का एक लड़का मिला_ रेलवे सुरक्षा बल भोजीपुरा को रेलवे स्टेशन पर 13 एवं 14 वर्ष के दो लड़के लावारिस हालत में मिले, जिन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया. अन्य बच्चों को संबंधित स्टेशन के चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया है.
Minor: ट्रेनों से भी मिले बच्चे
रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी को जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर ट्रेन नंबर-11072 में 06, 08 एवं 09 वर्ष के लावारिस बच्चे मिले. रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी संख्या-22922 में 10 वर्ष का एक लड़का रोते हुये मिला.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3