हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र के गांव तिहमों में एकाएक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां एक मकान की छत से दूध जैसा कोई सफेद तरल पदार्थ टपक रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये तरल पदार्थ चखने पर मीठा है और इसका स्वाद भी दूध जैसा है। यह कैसे हुआ, इसका तो अभी पता नहीं, लेकिन ग्रामीण यहां बर्तन लेकर कर इस ‘दूध‘ को लेने जरूर पहुंच रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार सुबह तिहमों गांव निवासी रूल्दा राम के मकान की छत से अचानक दूध जैसे तरल पदार्थ की बूंदें टपकने लगी। घर के पास ही खड़े शीशपाल ने बताया कि सुबह वह गली में खड़ा था। साथ ही गाय की बछिया बंधी हुई थी। वह बार-बार सिर हिला रही थी। जैसे ही उसने बछिया के सिर पर हाथ फेरा तो उसे सिर पर पानी गिरने की बूंदों का एहसास हुआ। उसने तुरंत छत की ओर देखा तो दूध जैसा सफेद रंग का तरल पदार्थ टपकता दिखा।
चखा तो दूध जैसा मीठा लगा
शीशपाल ने बताया कि उसने तरल पदार्थ को हाथ पर लेकर उसे चखा तो वह दूध जैसा मीठा लगा। उसने मकान मालिक को आवाज लगाई। रुल्दा राम के परिजनों ने छत से टपकते पदार्थ को बर्तन में इकट्ठा करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे आस-पड़ोस के लोग भी जमा होना शुरू हो गए।
पता चलते ही बर्तन लेकर दौड़े लोग
सफेद रंग के तरल पदार्थ को जसविंदर ने चखा तो उसका स्वाद दूध जैसा मीठा लगा। रहस्यमय तरीके से छत से दूध टपकने की घटना जैसे ही गांव में फैली आसपास के लोग जुटना शुरू हो गए। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर किए गए। मीडिया कर्मी भी गांव में पहुंचने शुरू हो गए।
पंचायत मेंबर बोले- छत सूखी, दूध जैसा तरल पदार्थ गिर रहा
मेंबर पंचायत अवतार सिंह ने बताया कि वह भी घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गए। तुरंत मौके पर पहुंचे। छत के लेंटर से सफेद दूधिया रंग का पदार्थ गिरता देख उसका स्वाद चखा तो वह दूध जैसा मीठा लगा। पंच अवतार सिंह ने बताया कि छत पर जाकर भी जांच की गई, लेकिन लेंटर की पक्की छत बिल्कुल सूखी हुई थी। आसपास कहीं कोई किसी प्रकार के पदार्थ के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए।