
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो): स्मार्ट सिटी करनाल कोरोना से लड़ाई में भी सबसे आगे है। यहां पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है। ये काम भी नगर निगम की वही मेयर रेणुबाला गुप्ता कर रही हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से करनाल को सबसे साफ व स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल कराया है। पूरे शहर में हर गली मोहल्ले और नदी तालाबों में दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा है। इस काम में उन्होंने अपनी निजी टीम का पूरा अमला भी लगा दिया है। वे खुद हर वार्ड में जाकर वार्ड सेनेटाइज करा रही हैं। लोग घर की छतों पर खड़े होकर उनका अभिवादन व धन्यवाद कर रहे हैं।
प्रदेश के सबसे साफ शहर करनाल में लॉकडाउन के दौरान नगर निगम की टीम ने सफाई के साथ साथ शहर को सेनेटाइज करने का मोर्चा भी संभाल रखा है। इसके लिए टीम टेंकरों के जरिए कई हजार लीटर केमिकल का छिड़काव कर रही हैं। कर्मचारियों द्वारा बायोक्लीन और सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। शनिवार को भी मशीनों से पूरे शहर को सेनेटाइज किया गया।
मेयर रेणुबाला गुप्ता ने बताया कि
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए करनाल नगर निगम अन्य विकल्पों की मदद से भी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाने पर विचार कर रहा है।
स्प्रे मशीनों से छिड़काव
नगर निगम मेयर रेणुबाला गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है। शहर के प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विभिन्न मंडियों के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्रों में ये काम दो दिन से जारी है और अब ये अभियान नदी, नालों के आस-पास से लेकर रिहायशी इलाकों में चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी गई हैं। शहर को 6 जोन में बांटकर इसका जिम्मा सौंपा गया है। वार्डों में टीमें स्प्रे मशीन लेकर दवा का छिड़काव कर रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अपनी कॉलोनी या क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कराना चाहता है तो निगम के सीएसआई से संपर्क कर सकता है।
गौशाला में भी होगा छिड़काव
मेयर ने बताया कि हालांकि अभी तक वन्य प्राणियों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एक स्थान पर रखे गए कई प्राणियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए नगर निगम किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।
अब कॉलोनियों में घर-घर सेनेटाइज शुरू
खास यह है कि कोरोना से निपटने के लिए नगर निगम घरों को भी सेनेटाइज करने का काम कर रहा है। शहर की मलिन बस्तियों के अलावा बाहरी लोगों को भी सेनेटाइज किया गया। कोरोना वायरस को लेकर पूरे नगर में इस समय सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव लगातार जारी है। टीम प्रभारी स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें पूरी तरह अपने घरों में ही रहने की सलाह दे रहे हैं ताकि महामारी से किसी तरह बचा जा सके।