
इंडिया ब्रेकिंग / करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो): वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिए शासन, प्रशासन स्तर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है जिले के जनप्रतिनिधी भी हर संभव योगदान दे रहे है। आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्ंयम बनाए रखें और घर से बाहर ना निकलें| उनकी जरूरत का हर सामान घर पर पहुंचाने के लिए वे प्रतिबद्ध है। यह बात मेयर रेणु बाला गुप्ता ने सफाई, स्प्रे, फोगिंग व राशन वितरण सेवाओं के निरिक्षण व वितरण के दौरान कहीं| उन्होनें कहा की गरीबो और जरूरतमंद लोगों को राषन व अन्य सामान घर-घर जाकर पहुंचाया जा रहा है। सामाजिक संस्थाएं स्थानिय पार्षदों के साथ तालमेल बैठाकर राषन वितरण का काम कर रही है। समुचे शहर में बेहतर व्यवस्था दी जा रहीं है। सफाई, स्प्रे और फोगिंग अभिायान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
उन्होने कहा की शहर के लोग जागरूक ही नहीं जिम्मेदार भी हैं, इसी का नतिजा है कि कहीं पर भी वे भीड़ के रूप में एकत्र नहीं हो रहे है। शहरियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। जिस भी क्षेत्र से राशन वितरण के संदर्भ में कोई शिकायत या सुझाव आता है तो उस पर तुरन्त अमल किया जा रहा है। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड न0 15 के पार्षद युद्ववीर सैनी तथा वार्ड न0 8 की पार्षद मेघा भण्डारी के साथ क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देषन में व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही हैं। सरकार की तरफ से भरपूर मदद मिल रही है। सरकार ने महामारी पर नियंत्रण के लिए अपनी कार्य योजना तैयार कर रखी है किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में है।
रेणु बाला गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करें ताकि इस महामारी को बढने से रोका जा सके। आपदा की इस घडी में गरिबों और जरूरतमंदों के लिए आगे आने वाले औद्योगिक घरहानों का भी धन्यवाद किया, मेयर ने कोविड-19 संघर्ष सेवा ग्रुप के सदस्यों की जनसेवा भावना की सराहना की, उन्होने सदस्यों के साथ वार्ड न0 4 व 16 में राशन वितरण व्यवस्थ पर बैठक कर विचार विमर्श भी किया। वार्ड न0 19 के पार्षद राजेश कुमार अग्गी व पूर्व पार्षद भगवान दास अग्गी के साथ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने लोगों से अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भीड़ का हिस्सा न बने इस दौरान नीड फार हैल्प के अंकुर गुप्ता ने बताया की वे वार्ड न. 14 व 19 में जरूरतमंदों को राशन वितरण का कार्य कर रहे है। रेणु बाला गुप्ता ने कहा की समाज को ऐसे समाजसेवियों की आवश्यकता है, खासकर युवांओं को इनसे प्रेरणा लेकर सेवा करनी चाहिए। उनकी कोशिश है की शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।