महापौर रेणु बाला गुप्ता ने सैक्टर-13 की मुख्य मार्किट के सौंदर्यकरण के कार्य का किया शुभारम्भ, वार्ड वासियों को दी बधाई।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 19 मार्च, शहर के वार्ड-10 के सैक्टर-13 मार्किट के सौंदर्यकरण का काम शुरू हो गया है। बुधवार को महापौर रेणु बाला गुप्ता ने निगम अधिकारियों के साथ सैक्टर-13 की मुख्य मार्किट में सौंदर्यकरण के कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर मेयर के साथ पार्षद वीर विक्रम कुमार, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन बलविन्द्र कालड़ा, निगम के कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा तथा जे.ई. वरूण शर्मा मौजूद थे।

महापौर रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि मार्किट में अपनी सुंदरता खो चुके फुटपाथ का नवीनीकरण किया जाएगा तथा उन पर चाकर टाइलें लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त पुरानी हो चुकी ग्रिल के स्थान पर स्टेनलेस स्टील की ग्रिल लगाई जाएगी, जिससे मार्किट की सुंदरता में इजाफा होगा। इस पर 48 लाख 50 हजार रूपये की अनुमानित राशि खर्च होगी और अगले लगभग 2 महीनो में यह कार्य पूरा होगा। इस मौके पर मेयर ने पूरी मार्किट का भ्रमण किया और दुकानदारों से बातचीत की। 

मार्किट के सौंदर्यकरण के कार्य की शुरूआत होने पर मेयर ने दुकानदारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हुआ है। पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है। मेयर ने कहा कि मार्किट इत्यादि में लोग सैर-सपाटा तथा शॉपिंग करने के लिए आते हैं, इसलिए इनका सौंदर्यकरण जरूरी है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद वीर विक्रम कुमार ने महापौर का स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मार्किट के दुकानदारों की ओर से इसके सौंदर्यकरण की मांग आ रही थी, जिसे मेयर के समक्ष रखा गया और आज महापौर के प्रयासों से मार्किट के सौंदर्यकरण के कार्य की शुरूआत हुई है।शुभारम्भ अवसर पर अशोक मदान, यशपाल हंस, शैली चौधरी, जे.सी. चावला, राज कत्याल, गुलशन नारंग, शशि पांधी, चरणजीत आहूजा, निरूपमा सदर, एस.डी. अरोड़ा, अनिल सोई, सौरभ बसंल तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement