
दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन भरने पहुंचे। मनीष पिछली बार की तरह इस बार भी ईस्ट दिल्ली की पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे पर्चा दाखिल करने जाते वक्त मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा की। सिसोदिया के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे !
बुधवार को सिसोदिया ने ट्वीट किया था, ‘पडपड़गंज विधानसभा के लोगों के प्यार और सम्मान की बदौलत एक बार फिर विधानसभा चुनाव का पर्चा भरने जा रहा हूं। सुबह 8.30 बजे से यात्रा शुरू होगी। आप भी आइए अगर दूर हैं और न आ सकें तो ईश्वर से जीत की प्रार्थना कर, आशीर्वाद जरूर भेजिए।’
मनीष सिसोदिया ने 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी को हराया था। तब कांग्रेस की तरफ से अनिल कुमार सिसोदिया के सामने थे। दिल्लीवाले इस साल वैलंटाइंस वीक में अपने विधायक चुनेंगे। 8 फरवरी यानी प्रपोज डे के दिन वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन काउंटिंग होगी।